Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार यानी की आज 23 जून के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी करते हुए हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
Read Also: दिल्ली-NCR में सोमवार को गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 1.3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 78 प्रतिशत रही।
Read Also: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में महिला ने चार साल के बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी लगाई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम चार बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में दर्ज की गई क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 98 रहा। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। Weather Update
