Weather Update: यूपी के इन जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप, हीट-वेव अलर्ट जारी

Weather Update: Severe heat wave in these districts of UP, heat wave alert issued, Weather update news in hindi

Weather Update: उत्तर प्रदेश में लगातार बदलते मौसम के बाद भारी गर्मी होने वाली है। यहां 1 मई तक हीटवेव चलने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में तापमान में वृद्धि के साथ लू का अलर्ट जारी किया गया है। लू चलने से रात का तापमान भी प्रभावित होगा। जिसकी वजह से रात में भी काफी गर्मी होगी।

Read Also: Weather Update: फिर बदला इन जगहों के मौसम का मिजाज, आंधी के साथ भारी बारिश का अनुमान

बता दें, उत्तर प्रदेश में सूरज की गर्मी के कारण लोग बहुत जरूरी कामों से बाहर निकल रहे हैं। लोग लगातार बढ़ते तापमान से गर्म हो रहे हैं। ऐसे में 28 अप्रैल से 1 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में गर्मी से छुटकारा मिलेगा। लखनऊ मौसम विभाग ने एक येलो अलर्ट जारी किया है जो हीटवेव से संबंधित है।

Read Also: Manipur: मणिपुर आतंकी हमले में शहीद हेड कांस्टेबल को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात,
शनिवार को राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस का तापमान हुआ। तो वहाँ सबसे कम 27.4 डिग्री सेल्सियस था।  हरदोई में सबसे अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम 27.5 डिग्री सेल्सियस था। कानपुर में सबसे अधिक 38.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम 28.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। लखीमपुर खीरी का सर्वोच्च तापमान ४० डिग्री सेल्सियस था, जबकि सबसे कम तापमान २८ डिग्री सेल्सियस था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *