West Bengal: टीएमसी का मतलब अब आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार है-शहजाद पूनावाला

West Bengal: Shehzad Poonawala said that TMC now means terror, mafia and corruption, West Bengal, Totaltv news in hindi

West Bengal: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार 9 अप्रैल को कहा कि टीएमसी का मतलब बदलकर ‘आतंकवाद, माफिया और भ्रष्टाचार’ हो गया। दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के अंदर प्रदर्शन करने वाले टीएमसी नेताओं के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहजाद पूनावाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

Read Also: Autism: अगर आपका बच्चा भी है ऑटिज्म डिसऑर्डर का शिकार तो तुरंत हो जाएं सावधान

चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर धरना देने के दौरान दिल्ली पुलिस के हिरासत में लिए गए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं ने मंगलवार सुबह मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पर अपना विरोध जारी रखा। पुलिस ने कहा कि उन्होंने टीएमसी नेताओं को सोमवार रात रिहा कर दिया।हालांकि, नेता रातभर थाने में ही डटे रहे और अपना धरना जारी रखा। 10 सदस्यीय टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की मांग की। टीएमसी नेताओें ने कहा कि कि प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और आयकर विभाग के प्रमुखों को बदला जाए क्योंकि वे कथित तौर पर बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं।

Read Also: Stock Market: सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 75,000 का स्तर,निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि टीएमसी का मतलब टेरर माफिया और करप्शन बन चुका है और आज जिस प्रकार से कानून व्यवस्था पश्चिम बंगाल में हो चुकी है तो मां, माटी, मानुष सुरक्षित रह पाएंगे? वहां पर न एनआईए, सेंट्रल एजेंसी की न कोई टीम, न ईडी की कोई टीम न सांसद लॉकेट चटर्जी सुरक्षित हैं। वहां पर केवल करप्शन का सिंडिकेट सुरक्षित है। शाहजहां शेख सुरक्षित है और आतंक में लिप्त बम ब्लास्ट करने वाले टीएमसी के कैडर सुरक्षित हैं। बाकी सब असुरक्षित हैं और तृणमूल कांग्रेस जो कहती है संविधान बचाने के लिए तो जब एनआईए और ईडी की टीम पर हमला हुआ जो संविधान के तहत काम कर रही थी तो संविधान बच रहा था या संविधान का कत्ल हो रहा था। संदेशखाली की महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ तो संविधान बच रहा था या संविधान का कत्ल हो रहा था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *