DreamGirl2- आयुष्मान खुराना की 2019 में आई फिल्म ड़्रीम गर्ल का सीक्वल “ड्रीम गर्ल 2” आने वाली है। अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि ये पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है जो सभी तरह के दर्शकों को पसंद आएगी।
अभिनेता ने अपनी अलग-अलग फिल्मों में सामाजिक और ऐसे विषयों को उठाया है जिन पर समाज बोलना पसंद नहीं करता। चाहे वो “विकी डोनर” में स्पर्म डोनेट हो या “दम लगा के हईशा” में फैट शेमिंग, “शुभ मंगल सावधान” में इरेक्टाइल डिसफंक्शन या “बाला” में समय से पहले गंजापन हो।
“ड्रीम गर्ल 2” ड्रीम गर्ल की कहानी को आगे बढ़ाती है
आयुष्मान ने कहा, “ये एक स्लैपस्टिक फिल्म है, एक फ्रंटबेंचर, मास फिल्म है। हम वास्तव में यहां किसी भी मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं।ये एक ऐसी फिल्म है जहां आपको अपने दिमाग को थियेटर में ले जाने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘ड्रीम गर्ल’ कुछ ऐसी थी, जिसने मुझे मेरे करियर का बेहतरीन बॉक्स ऑफिस दिया। इसने सच में माहौल को अच्छा बना दिया। राज शांडिल्य की निर्देशित, “ड्रीम गर्ल” में आयुष्मान ने करम की भूमिका निभाई है, जो एक ऐसा शख्स है जो पूजा नामक महिला की आवाज निकालकर आजीविका कमाने के लिए जाना जाता है। ये फिल्म जिसमें नुसरत भरुचा, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, विजय राज और अभिषेक बनर्जी भी हैं, इस फिल्म का पहला पार्ट 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गया था ।
चार साल बाद आयुष्मान और उनका ग्रुप सीक्वल के साथ वापस आए हैं, लेकिन सवाल ये था कि पहले पार्ट की तुलना में अगली कड़ी को कैसे बेहतर बनाया जाए। ‘ड्रीम गर्ल 2 ‘ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म आयुष्मान करम की अपनी भूमिका को फिर से दोहराते हैं, जो अपने प्यार (अनन्या पांडे) से शादी करने के लिए पूजा के रूप में क्रॉस ड्रेस पहनने का फैसला लेते हैं।
Read also-Asian Championship Trophy 2023: जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में पूरे जोश के साथ उतरेगी भारतीय हॉकी टीम
38 साल के आयुष्मान ने कहा कि उन्हें भूमिका निभाने में एक अच्छा संतुलन बनाए रखना था क्योंकि वो अपने क्रॉसड्रेसिंग एक्टिंग के साथ विपरीत लिंग के प्रति असंवेदनशील नहीं दिखना चाहते थे। ड्रीम गर्ल 2 एकता आर कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
