Asian Championship Trophy 2023: जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में पूरे जोश के साथ उतरेगी भारतीय हॉकी टीम

चेन्नई, Asian Championship Trophy 2023- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शुक्रवार को मेजबान टीम भारत का जापान से मुकाबला होगा। भारतीय टीम का लक्ष्य होगा खेल के पूरे 60 मिनट तक जोश बनाए रखना और असरदार फिनिशिंग देना। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8:30 बजे से शुरू होगा। Asian Championship Trophy 2023

राउंड-रॉबिन लीग मुकाबलों में भारतीय टीम अजेय रही। भारत ने चार मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। अंक तालिका में भारत सबसे ऊपर है। हालांकि जापान को लेकर भारत खास एहतियात बरतेगा। जापान इकलौती टीम है, जिसे मेजबान टीम नहीं हरा पाई है। दोनों के बीच लीग मैच 1-1 गोल से बराबरी पर छूटा था। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 20 गोल किए हैं। हालांकि लीग मैच में जापान के खिलाफ उसने गोल करने के कई मौके गंवाए। मेजबान टीम के पास शुक्रवार को उसी टीम के खिलाफ अपनी खराब फिनिशिंग की भरपाई करने का मौका है।

बुधवार को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से हराने के बाद भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के लिए मैच के चारों क्वार्टर में निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा।

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा है कि “हर क्वार्टर में हमारी निरंतरता अच्छी रही। मेरा मानना है कि जापान के खिलाफ मुकाबले में भी हमने ऐसा ही किया। मेरा मानना है कि हमने रणनीति का सही इस्तेमाल किया, सर्किल में 29 एंट्री, हर क्वॉर्टर में जापान से ज्यादा, इसलिए ये सिर्फ निरंतरता की बात है और हम नेट्स पर ऐसा ही करेंगें, यही हमारा लक्ष्य है। चाहे वो पेनल्टी कार्नर हो या फिर फील्ड गोल हो, हमने हर चीज के लिए प्लान किया है। अच्छा चैलेंज है, इसका बेसब्री से इंतजार है।”

Read Also: जम्मू: ‘कैनबिस मेडिसिन’ के लिए इंडो-कैनेडियन प्रोजेक्ट, कैंसर समेत कई बीमारियों का होगा इलाज

वहीं जापान के मुख्य कोच अकीरा ताकाशी का मानना है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी मेजबान टीम के लिए खतरा पैदा करेंगे। मुख्य कोच, जापान हॉकी टीम के मुख्य कोच अकीरा ताकाहाश ने कहा कि “हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी हैं जो टोक्यो ओलंपिक गेम्स में खेले हैं ताइकी तकादे, वो बहुत स्किल वाले खिलाड़ी हैं, नंबर फोर यमाते कमहारा डिफेंडर हैं, वो पिछले वर्ल्ड कप और ओमान में जूनियर एशियन कप में खेले हैं, वो भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं।”

टीम को बेशक शुक्रवार को जीत का मजबूत दावेदार माना जा रहा हो लेकिन वो जापान के खिलाफ अपने पिछले मैच के प्रदर्शन से सीख लेने की कोशिश करेगा। उसकी निगाहें जापान को हराकर चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ाने पर टिक चुकी हैं।
( Source- PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *