(अनिल कुमार): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि रेजांगला चौक, गुरुग्राम से सेक्टर 21, द्वारका के बीच बेहतर संपर्क प्रदान करने के लिए द्वारका मेट्रो रेल कनेक्टिविटी परियोजना की अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दी गई। डीपीआर के अनुसार पालम विहार में रेजंगला चौक और द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन को जोड़ने वाला स्पर या मेट्रो एक्सटेंशन 8.40 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें से 4 किलोमीटर पालम विहार से गुरुग्राम में सेक्टर 111 और शेष 4.40 किलोमीटर सेक्टर 111 से सेक्टर 21 द्वारका तक होगा। इस पूरे रूट में 7 स्टेशन होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के हिस्से के साथ 1541 करोड़ रुपये की सकल परियोजना लागत को मंजूरी दी।
परियोजनाओं के फ्यिन्वयन हेतु अनुबंध एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रशासनिक सचिव, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग को नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में हरियाणा राज्य में लागू पंजाब जेल नियमावली-1894 को हरियाणा कारागार नियम, 2022 से प्रतिस्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। ये नियम राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख से लागू होंगे। ये नियम राज्य के सभी जेलों में इसके प्रशासन और प्रबंधन, स्टाफ सदस्यों, दोषियों, विचाराधीन कैदियों, सिविल कैदियों, महिला कैदियों, युवा अपराधियों और बंदियों के संबंध में निवारक निरोध कानूनों के तहत लागू होंगे। इन नियमों को हरियाणा कारागार नियम 2022 कहा जाएगा। हरियाणा जेल नियम, 2022 स्थानीय कानूनों और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार उपयुक्त संशोधन, परिवर्धन, परिवर्तन और विलोप के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुमोदित मॉडल जेल नियमावली, 2016 पर आधारित हैं। बनाए गए इन नियमों में नए भर्ती किए गए कैदियों के लिए उनके व्यक्तिगत व्यवहार अध्ययन, स्वास्थ्य जांच आदि के लिए कक्षों की स्थापना का प्रावधान शामिल है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु एडवांसमेंट योजना के विकास में तेजी लाने के लिए कार्यक्रम के प्रारूप को मंजूरी दी गई। इसका उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म और लघु उद्यमों पर केंद्रित विकासात्मक हस्तक्षेपों को डिजाइन और कार्यान्वित करना, क्लस्टर दृष्टिकोण का लाभ उठाकर और स्थायी रोजगार पर जोर देना है तथा उद्यमिता के अवसर सृजित करना है। प्रारूप की स्वीकृति के बाद अब योजना को अधिसूचित किया जाएगा।इस योजना का लक्ष्य लगभग 4000 एकड़ भूमि पर एमएसएमई के 143 नए क्लस्टर (प्रत्येक ब्लॉक में एक) स्थापित करना है। क्लस्टर दृष्टिकोण का लाभ उठाकर ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों पर केंद्रित विकासात्मक हस्तक्षेपों को डिजाइन और कार्यान्वित करने के लिए 25,000 से 30,000 करोड़ रुपये तक के निवेश को आकर्षित कर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 3, 00,000 नए रोजगार के अवसर सृजित करना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण नियम, 2022 बनाने को स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त नियम अधिसूचित होने उपरांत फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को वित्तीय खर्चों और प्राधिकरण की बैठक को पूरा करने में सक्षम बनाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम, 2014 में आगे संशोधन के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधन) -2022 नाम से एक अध्यादेश लाने को स्वीकृति प्रदान की गई। हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम, 2004 हरियाणा राज्य द्वारा 14 जुलाई, 2014 की अधिसूचना के माध्यम से राज्य में सिख गुरुद्वारों और गुरुद्वारा संपत्तियों के बेहतर स्वायत्त प्रबंधन और प्रभावी पर्यवेक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिनियमित किया गया था। उक्त अधिनियम की धारा 16 की उपधारा (8) के तहत प्रावधान है कि अधिनियम के लागू होने के बाद चुनाव होने तक हरियाणा सरकार द्वारा 41 सदस्यों वाली एक तदर्थ समिति को प्रबंधन, पर्यवेक्षण और निर्णय लेने के लिए नामित किया जाएगा।
Read also: नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आज पूरे राज्य में दो दिवसीय हड़ताल
नई समिति के गठन तक गुरुद्वारों की सभी संपत्तियों पर, जो 18 महीने से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमें वार्डों के परिसीमन पर खर्च की गई अवधि, पात्र मतदाताओं का पंजीकरण शामिल है। उक्त अधिनियम में राज्य सरकार द्वारा संरक्षक के नामांकन का प्रावधान किया जाना अपेक्षित है। इसके अलावा, अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जहां चुनाव नहीं होते हैं और 18 महीने की अवधि के भीतर नई समिति का गठन नहीं किया जाता है जैसा कि अधिनियम की धारा 16 की उप-धारा (8) के तहत प्रदान किया गया है।
अधिनियम में आवश्यक संशोधन किए जाने की आवश्यकता के लिए अध्यादेश लाना जरूरी था। हरियाणा में वर्तमान में विधानसभा सत्र में नहीं है और ऐसी परिस्थितियां जो तत्काल कार्रवाई करने के लिए आवश्यक बनाती हैं। इसलिए उक्त अधिनियम की धारा 16 में संशोधन करने के लिए यह अध्यादेश लाया गया है। इसके अलावा, प्रस्तावित संशोधन सरकार को समिति के सदस्य या एडहॉक समिति को संरक्षक के रूप में नामित करने का अधिकार देता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
