(करनवीर कश्यप)- बारिश और बाढ़ के बाद मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों में बुखार की शिकायतें सबसे ज्यादा आ रही ऐसे में डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों की तादाद भी अस्पतालों में एकाएक बढ़ने लगी है अगर बात गाजियाबाद की की जाए तो अब तक गाजियाबाद में डेंगू के 63 मामले सामने चुके है जिनमें की एक युवक की मौत भी हो चुकी है वहीं मलेरिया के कुल 13 मामले अब तक सामने आए हैं हालांकि गाजियाबाद स्वास्थ विभाग की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है मसलन जिले के अस्पतालों को पूरी तरीके से तैयार रखा गया है।

अस्पतालों के भीतर अलग से डेंगू वार्ड बनाए गए हैं जहां बैठ के साथ-साथ मच्छरदानी की व्यवस्था भी की गई है इतना ही नहीं इलाकों में जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छिड़काव भी कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि लोगों को भी इसमें अपनी सहभागिता देनी होगी और ऐसे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें साथ ही घर या उसके आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें और घर से जब बाहर निकले तो पूरे कपड़े पहन कर बाहर निकले।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
