कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज कई मुद्दों को लेकर PM मोदी पर हमला बोला है। खरगे ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि विवेकानंद केंद्र में ध्यान लगाने या गंगा में डुबकी लगाने से ज्ञान नहीं मिलता, बल्कि उसके लिए पढ़ना पड़ता है। खरगे ने महात्मा गांधी पर PM मोदी के बयान पर भी हमला बोला है।
Read Also: चुनाव प्रचार के बाद अब PM मोदी लगाएंगे ध्यान, कन्याकुमारी पहुंचकर माँ अम्मन का लिया आशीर्वाद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की 1 जून को सातवें और आखिरी दौर के मतदान से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कई मुद्दों को लेकर PM मोदी पर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए खरगे ने इंडिया ब्लॉक के पक्ष में जनता के समर्थन का दावा किया, इसके बाद खरगे ने PM मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने सारी दुनिया को बताया कि उन्हें महात्मा गांधी के बारे में एक फिल्म देखकर पता चला, PM मोदी अगर पढ़ते या पढ़े होते तो ऐसी बात नहीं करते, उनका बयान आश्चर्यजनक है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी पढ़े लिखे होते तो ऐसी बात महात्मा गांधी के बारे में न बोलते,खरगे ने कहा कि, ‘जिनको महात्मा गांधी के बारे में पता नहीं है उनको संविधान के बारे में भी पता नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी राजनीति नफरत से भरी हुई है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि PM मोदी ने 573 बार इंडी गठंबंधन और विपक्षी दलों का नाम लिया लेकिन एक बार भी महंगाई और बेरोजगारी की बात नही की। यह बताता है कि मुद्दों को दरकिनार करके पीएम ने केवल अपना नाम लिया है।
अपने बयान में खरगे ने कहा कि अगर बीजेपी का प्रचार देखेंगे और मोदी जी की बात करेंगे तो उन्होंने पिछले 15 दिन के भाषण में 232 बार कांग्रेस का नाम लिया और 758 बार मोदी शब्द का प्रयोग किया। 573 बार INDIA गठबंधन और विपक्षी पार्टियों की बात की पर एक बार भी महँगाई और बेरोज़गारी की बात नहीं की। जिससे पता चलता है कि वो जनता के मुद्दों के बारे में कितनी चिंता करते हैं।
Read Also: RBI: रिजर्व बैंक की बैलेेंस-शीट 2023-24 में 11.08 फीसदी बढ़कर 70.47 लाख करोड़ रुपये पर
PM मोदी पर बांटने की राजनीति का आरोप लगाते हुए हमलावर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने कैसे शब्दों का प्रयोग किया ये पूरे देश ने देखा है। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने 421 बार मंदिर, मंस्जिद और धर्मस्थानों का जिक्र अपनी भाषण में किया है। 224 बार उन्होंने मुस्लिम अल्पसंख्यक और पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि 18वें लोकसभा चुनाव लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। देश का हर नागरिक जाति,धर्म,पंथ से ऊपर उठकर एक साथ आया है और हमने मुद्दों के ऊपर वोट मांगा हैं। PM मोदी की धुंआधार चुनावी रैलियों पर बोलते हुए खरगे ने कहा कि साल 2014 और 2019 में पीएम इतना परेशान नहीं हुए, इस बार 206 रैलियां की हैं कुछ तो गड़बड़ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
