हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अब क्यों ली राहुल गांधी और CM केजरीवाल पर चुटकी ?- जानिए

अंबाला- राहुल गांधी आजकल जहां भी जाते हैं वहां अलग-अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर कल से वायरल हो रही है जिसमें वह कारपेंटर का काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल फोटो के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी राहुल गांधी पर राजनीतिक तौर पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी से राजनीति तो हो नहीं रही है अब वह काम की तलाश में है। वहीं उन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर चुटकी ली है।Anil Vij

आपको बता दें, पिछले काफी समय से कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां पर अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं कभी वह बाइक मैकेनिक बनते हैं कभी वह कुली बनते हैं और कल से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह कारपेंटर का काम करते हुए नजर आ रहे हैं इसके बाद अनिल विज ने भी राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनका राजनीति का काम तो बंद हो गया इसलिए वह नया काम ढूंढ रहे हैं इसलिए राहुल गांधी कभी जाकर खेती करते हैं, कभी वह बाइक मैकेनिक बनते हैं, कभी कारपेंटर बनते हैं। इस तरह वह तरह-तरह के काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं अनिल विज ने कहा कि अंबाला, हरियाणा और हिंदुस्तान के लोगों से मैं अपील करता हूं कि उनके पास कोई जगह हो तो राहुल गांधी को रख लें।

Read Also: World Heart Day:क्‍यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड हार्ट डे, क्‍या है इसका इतिहास, महत्‍व और थीम?

सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़ा करते हुए अपने बयान में कहा कि वह उनकी जांच करवा रहे हैं इसके बाद वह अनिल विज के निशाने पर आ गए और विज ने कहा कि केजरीवाल पुराने इनकम टैक्स अधिकारी रहे हैं वह अच्छी तरह जानते हैं की किस तरह क्या छुपाना है इसलिए वह बड़ी ही होशियारी के साथ काम कर रहे हैं लेकिन जो दूसरे अधिकारी हैं वह उनके पिताजी हैं जो जो कमी है वह सब निकाल लेंगे और सबके सामने रख देंगे।Anil Vij

पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि कोई उनके साथ अन्याय करेगा तो वह सहन करने वाले नहीं है जिसको लेकर अनिल विज ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दोनों एक ही है पार्टी के कार्यक्रमों में यह एक दूसरे के गलबहियां पाते हुए दिखाई देते हैं विज ने कहा कि इनका आपस में अपना ही कोई हिसाब किताब है जो वह निपटने में लगे हुए है।

गौरतलब है, अंबाला के खिलाड़ी ने एशियाई गेम में गोल्ड मेडल जीता है जिसको लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है अंबाला के एक युवक ने पहला गोल्ड मेडल जीता है और आज अंबाला वासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है और उन्होंने खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *