मंगलसूत्र, मछली और मुसलमानों पर चर्चा करने वाली बीजेपी पर क्यों भड़के भूपेश बघेल? जानें

Bhupesh Baghel on BJP

Bhupesh Baghel on BJP : कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के दौरान जनता के असली मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं रहे हैं।दुर्ग में वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि चुनावों में मांस, मछली और मंगलसूत्र बीजेपी के मुख्य मुद्दे हैं।कांग्रेस ने मौजूदा बीजेपी सांसद विजय बघेल के खिलाफ दुर्ग से राजेंद्र साहू है।

Read also-यूपी में तीसरे चरण का मतदान तेज,11 बजे तक 26 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई

भूपेश बघेल ने कहा जबरदस्त पोलिंग हुई है। लोगों में जबरदस्त उत्साह है और मैं समझता हूं छत्तीसगढ़ में अधिकांश सीट हम जीतने वाले हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। मास, मटन, मछली और मंगलसू्त्र ये मुद्दे हैं, ये कोई मुद्दे हैं? देश में बेरोजगारी है, महंगाई है, किसानों का जो उपज है उसके दाम है ये सारे मुद्दे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी मौन है उसके चलते ही महंगाई बढ़ी है।”

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर पहले चार घंटों में 29.90 फीसदी वोटिंग हुई है। राज्य में आम चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान हो रहा है।रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित), सरगुजा (अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित) और रायगढ़ (एसटी) सीटों पर मतदान हो रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *