कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, इस एक्टर ने भी ली सदस्यता

Shekhar Suman join BJP

Shekhar Suman join BJP: लोकसभा चुनावों के बीच पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा और एक्टर शेखर सुमन मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए।कांग्रेस के मीडिया विभाग की पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर राधिका ने पार्टी के छत्तीसगढ़ कार्यालय में एक नेता के साथ विवाद के कुछ दिनों बाद रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे इस्तीफे में, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अयोध्या के राम मंदिर जाने के लिए पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा है।राधिका और सुमन दोनों, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी समेत कई नेताओं की मौजूदगी में नई दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए।

Read also-मंगलसूत्र, मछली और मुसलमानों पर चर्चा करने वाली बीजेपी पर क्यों भड़के भूपेश बघेल? जानें

शेखर सुमन ने कही ये बात
“अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ये भी काम किया जाये और मैं बहुत खुश हूं कि ये फैसला मैंने लिया है और दिल से लिया है। ज्यादा दिमाग इसमें नहीं लगाया है। यहां मैं एक बहुत ही साधारण सा इंसान हूं आपके जैसा, कमजोरियों से भरा, लेकिन हर क्षण अपने को सुधारने की कोशिश करता हुआ।”

राधिका खेड़ा ने लगाया आरोप

“आज मैं अगर आपके समक्ष यहां बैठी हूं तो वो सिर्फ इसीलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ में मोदी जी की गारंटी की सरकार है, जिसके संरक्षण में मैं आज यहां पहुंच पायी। वरना जिस तरीके से राम भक्त होने के लिए, रामलल्ला के दर्शन करने के लिए, कौशल्या माता की धरती पर जो मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और जिस तरिके का सुलूक किया गया मैं आपके पास नहीं पहुंच सकती, अगर मुझे भारतीय जनता पार्टी की सरकार का, मोदी जी की सरकार का संरक्षण वहां नहीं मिलता। लगातार जिस तरीके से हिंदु होने का, एक सनातनी लड़की होने का, रामभक्त होने की मुझे सजा मिलती आयी है कांग्रेस पार्टी में, लगातार मैं सहती आयी थी।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *