Congress party- कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीटीआई-वीडियो से कहा कि पीएम मोदी उस वायरल वीडियो पर चुप क्यों हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे बिचौलिए को कथित तौर पर कई करोड़ रुपये के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं।
पवन खेड़ा ने पीटीआई-वीडियो से कहा कि उन्होंने यूट्यूब पर कनाडा में रहने वाले जगमनदीप सिंह नाम के एक शख्स का वीडियो देखा है। उन्होंने कहा कि पहले भी एक वीडियो था लेकिन नरेंद्र सिंह तोमर ने उस पर कुछ नहीं कहा। पवन खेड़ा ने कहा कि या तो जगमनदीप को नोटिस दें या इस पर सफाई दें लेकिन इस मामले पर चुप रहने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस पर जवाब देना पड़ेगा।..Congress party
Read also-राजस्थान में कांग्रेस को लीडर ऑफ अपोजीशन तक बनने का सौभाग्य नहीं मिलेगा- पीयूष गोयल
पवन खेड़ा ने कहा कि”हमने तो कोई जगमनदीप सिंह रहते हैं कनाडा में उनका वीडियो देखा यूट्यूब पर, पहले भी एक वीडियो आया था तो तोमर जी ने अभी तक कोई जवाब दिया नहीं। या तो आप जगमनदीप को नोटिस भेजिए या आप उस पर अपनी सफाई दीजिए, चुप बैठने से तो काम नहीं चलेगा।अब बाबा बालकनाथ जी पर आरोप लग गया कि 52 करोड़ रुपये का काला धन हवाला के जरिए कनाडा भिजवाया, 32 एकड़ जमीन खरीदनी है गांजे की खेती करने के लिए। ये क्या हो रहा है? जवाब प्रधानमंत्री दे दें। क्योंकि पूरी कैबिनेट और पूरी पार्टी प्रधानमंत्री की तरफ देख रही होती है कि हां बोलें तो हां ना तो ना। तो वो जवाब दे दें। हमें कोई आपत्ति नहीं है।
अगर यही जगमनदीप किसी कांग्रेस नेता के लिए कहता तो आज प्रधानमंत्री भाषण में बोल रहे होते। राहुल जी ने एक शब्द कुछ बोला तो मानहानि, मैंने कुछ बोला तो हवाईजहाज से पुलिस उतार कर ले गई, अब जगमनदीप आपके मंत्रियों के खिलाफ बोल रहा है तो करिए ना मानहानि। क्या डर है आपको?”
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो को फर्जी बताया है। देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर और एक बिचौलिए को कई करोड़ रुपये के बारे में बात करते हुए दिखाने वाला एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
