मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर चर्चा में है। बता दें, कपिल शर्मा शो जल्द ही बंद होने जा रहा है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि कपिल शर्मा की पर्सनल लाइफ है।
दरअसल, कपिल शर्मा के घर जल्द एक और नया मेहमान आने वाला है, जिसका खुलासा खुद कपिल शर्मा ने अपने अकाउंट ट्विटर पर किया है।
Thank you https://t.co/ahmkdSwl8s
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 29, 2021
आपको बताते चलें, ट्विटर पर कई फैन्स ने कपिल से #AskKapil के दौरान कई सवाल किए, जिसके जवाब कपिल ने दिए भी। एक फैन ने कपिल से पुछा कपिल शर्मा सर शो ऑफ एयर क्यों होने जा रहा है?
इसका जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि क्योंकि मुझे दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना है। वहीं, जब एक फैन ने पूछा कि आप अनायरा के लिए क्या चाहते हैं, छोटा भाई या छोटी बहन? इस पर जवाब देते हुए कपिल ने कहा, लड़का हो या लड़की, तंदुरुस्त हो बस।
Bcoz I need be there at home with my wife to welcome our second baby https://t.co/wdy8Drv355
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा का शो बंद होने जा रहा है। हालांकि, चैनल की तरफ से इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
boy or girl, tandrust ho bus https://t.co/b29F51Bq0z
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
वहीं, बताया जा रहा है कि कपिल का शो सिर्फ कुछ दिनों के लिए बंद होने जा रहा है। जिसके कुछ समय बाद नए सीजन के साथ कपिल शर्मा दोबारा दर्शकों के बीच वापस लौटेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
