(अजय पाल)CWC Meeting:कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज यानि सोमवार को आयोजित की गई।मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी,सोनिया गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल,कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कई अन्य पार्टी के नेता शामिल हुए।
Read also –पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए सरकार करेगी किसानों की मदद
राहुल गांधी ने बोल दी बड़ी बात- बता दे कि राहुल ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा हमने सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जतायी।राहुल गांधी ने कहा हम जातीय गणना को लेकर हम राजस्थान,छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे.इसको लेकर हम बीजेपी पर भी दबाव बनाएंगे।राहुल गांधी ने कहा हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग से आते है।वहीं बीजेपी के 10 सीएम में से एक सीएम ही अन्य पिछड़ा वर्ग से आते है।राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से आ रही है.मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार जा रही है.तेलंगाना में भी उनकी (भारत राष्ट्र समिति) सरकार जा रही है।
राहुल गांधी ने क्या कहा? –राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल इस पर सहमत होंगे।राहुल गांधी ने कहा कि हम जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं।कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बीजेपी पर जातीय जनगणना के लिए दबाव बनाएंगे।राहुल ने कहा कि अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

