मौसम के करवट बदलने के साथ दिल्ली की हवा का रुख भी बदल रहा है। यहां की प्राणवायु सांस लेने लायक नहीं है, मगर लोग करें तो क्या करें। वहीं प्रदूषण पर सियासत तो जमकर हो रही है मगर कोई ठोस समाधान नहीं हो रहा। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली की हवा भी जहरीली होती जा रही है। कई इलाकों में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता काफी खराब देखने को मिली। देश की राजधानी के कई इलाकों में AQI का स्तर 300 के पार पहुंच गया है।
Read Also: दिल्ली से लंदन जा रही Vistara फ्लाइट को बम की धमकी मिलने पर किया गया फ्रैंकफर्ट डायवर्ट
आपको बता दें, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बद से बदतर स्थिति में है। शनिवार सुबह कई इलाकों में AQI 300 के पार पाया गया है। वजीरपुर, आनंद विहार, बुराड़ी, जहांगीरपुरी, समेत NCR के अलग अलग हिस्सों AQI 300 के पार ही मिला है। हालांकि, दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण के उपायों में जुटी हुई है और GRAP-1 भी लागू कर चुकी है। मगर फिर भी दिल्ली सरकार की ओर से हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम के उपाय नाकाफी साबित नजर आ रहे हैं। दिल्ली वाले जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
Read Also: पराली मामले में हुड्डा फैसले को बताया गलत, सरकार से की समाधान की मांग
इससे इतर पवित्र यमुना नदी को अपवित्र करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यमुना में एक बार फिर जहरीला सफेद झाग देखने को मिल रहा है। हर साल ठंड आते ही दिल्ली में ऐसी समस्या पैदा हो जाती है। प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली में जमकर सियासत भी होती है मगर इसका अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। दिल्ली के लोग अक्सर साफ पानी और स्वच्छ हवा की किल्लत से परेशान नजर आते हैं।