दिल्ली के सीआर पार्क में विजयादशमी पर महिलाओं ने मनाया ‘सिंदूर खेला’ उत्सव, खुशी से झूमती आईं नजर

Women Participate In ‘Sindur Khela:देशभर में जहां विजयदशमी यानी दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है।वहीं दुर्गा पूजा उत्सव का यह आखिरी दिन है।विजयादशमी के अवसर पर बंगाली समुदाय की महिलाएं मां दुर्गा की पूजा के बाद सिंदूर खेला का उत्सव मना रही हैं.देश के विभिन्न हिस्सों से सिंदूर खेला उत्सव की मनमोहक झलकियां सामने आ रही हैं.वहीं दिल्ली के सी आर पार्क में विजयादशमी के अवसर महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ सिंदूर खेला उत्सव मनाया।

सिंदूर खेला कार्यक्रम के बारे में एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि मां अपना घर छोड़कर ससुराल जा रही है। हम नहीं चाहते कि वह रोए,हम चाहते हैं कि वह खुशी से जाए। इसलिए हम इस तरह जश्न मनाते हैं।इन चार दिनों की तैयारी छह महीने पहले शुरू हो जाती है। फिर हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रम एक महीने के भीतर शुरू हो जाते हैं।यही हमारा ठिकाना बन जाता है क्योंकि हम यहीं रहते हैं और ज्यादातर समय जश्न मनाते हैं। हम जल्दी आते हैं और देर रात को निकलते हैं।हमने वास्तव में इसका आनंद लिया।

Read also-भक्ति में लीन सीएम योगी, विजयदशमी पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

दिल्ली के सीआर पार्क में महिलाओं ने मंगलवार को दशहरा के मौके पर पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ मनाया।महिलाओं को दुर्गा पूजा पंडाल में नाचते और एक दूसरे को सिंदूर लगाते देखा गया।सिंदूर खेला’ विजयादशमी के दिन मनाया जाता है। दुर्गा विसर्जन की रस्म से पहले विवाहित महिलाएं सिंदूर से खेलती हैं और अपने पति के जीवन की लंबी उम्र और अपने परिवार की खुशी के लिए देवी दुर्गा से प्रार्थना करती हैं।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *