PM Modi Laos Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर लाओस के वियनतियाने पहुंचे हैं।वियनतियाने में रह रहे भारतीयों के साथ-साथ लाओस के नागरिकों ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।यात्रा के दौरान मोदी 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Read Also: जम्मू कश्मीर में ‘टेरिटोरियल आर्मी’ के लापता जवान का मिला शव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 21वें ASEAN-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओस रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार इस दो दिवसीय यात्रा पर PM मोदी लाओस की राजधानी वियनतियाने में रहेंगे। आशा है PM की ये यात्रा आसियान देशों के साथ संबंधों को और गहरा करेगी।
Read Also: कांग्रेस मुसलमानों को डराती है और हिंदुओं को बांटती है- PM Modi
PM मोदी ने लाओस यात्रा की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओ पीडीआर के लिए रवाना हो रहा हूँ। यह एक विशेष वर्ष है क्योंकि हम अपनी एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक को पूरा कर रहे हैं, जिसके कारण हमारे देश को काफी लाभ हुआ है। इस यात्रा के दौरान विभिन्न विश्व नेताओं के साथ विभिन्न द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत भी होगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter