Read Also: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज बॉब काउपर का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
महबूबा मुफ्ती ने उन लोगों के लिए मुआवजे की मांग की जिनके घर पाकिस्तानी गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो गए।भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को भूमि, वायु और समुद्र में गोलीबारी और सैनिक कार्रवाइयों को तत्काल रोकने के लिए समझौते का ऐलान किया था।22 अप्रैल के पहलगाम के पास पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 बेगुनाहों को मार डाला था। इसमें सैलानियों की संख्या ज्यादा थी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा। तीन दिन संघर्ष के बाद शनिवार को दोनों देशों की आपसी सहमति से संघर्ष विराम का ऐलान किया गया, हालांकि इसके थोड़ी ही दे बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का समझौता तोड़ दिया।
Read Also: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ संघर्ष विराम, पठानकोट में फिर खुलीं दुकानें
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। जिसमें 9 आतंकी अड्डे पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई है। दिल्ली में सियासी हलचल तेज है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की है। कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। बीती रात, भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी।