Women Reservation Bill: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा बीएसपी महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करेगी लेकिन इसमें एससी,एसटी,ओबीसी के लिए कोटा होना चाहिए। मायावती ने कहा हमारी पार्टी को पूरी उम्मीद है कि चर्चा के बाद इस बार ये महिला आरक्षण बिल जरूर पास हो जाएगा।जो ये अभी तक लंबे अरसे से लटका हुआ था और इस संदर्भ में मैंने अपनी पार्टी की ओर से एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार संसद में ये कहा था कि हमारी पार्टी तो ये चाहती है कि देश की महिलाओं को लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में आरक्षण 33 प्रतिशत देने की बजाए यदि उनके आबादी को भी ध्यान में रखकर 50 परसेंट आरक्षण दिया जाता है तो इसका भी हमारी पार्टी पूरे तहे दिल से स्वागत करेगी। सरकार इसके बारे में जरूर सोच विचार करें।
Read also-Teeth Whitening Tips: पीले दांतों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स, दूध की तरह चमकेंगे दांत
लेकिन इसके साथ-साथ ये भी कहा था कि महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है तो उसमें से एससी-एसटी, ओबीसी वर्गों की महिलाओं का आरक्षण का कोटा अलग से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अर्थात इन्हें यानि की एससी व एसटी को अबतक मिल रहे कोटे में शामिल न किया जाए और यदि ऐसा नहीं किया जाता है और ये बिल वर्तमान स्थिति में ऐसे ही पास किया जाता है तो फिर हमारी पार्टी ये मानकर चलेगी कि इस मामले में भी बीजेपी व कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी के लोगों की जातिवादी मानसिकता अभी भी नहीं बदली है
Read Also-दिल्ली दंगा: आरोपियों के पास जांच का स्टेटस या समय सीमा जानने का अधिकार नहीं- दिल्ली पुलिस
और ये पार्टियां अभी भी वर्गों को पिछड़ा बनाए रखना चाहती हैं।बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण के विधेयक का समर्थन करेगी लेकिन एससी/एसटी, ओबीसी को इसमें अलग कोटा मिलना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
