10 साल बाद मिली बांग्लादेश को जीत, 16 रनों से स्कॉटलैंड को हराया

Women's T20 World Cup: Bangladesh won after 10 years, defeated Scotland by 16 runs, Womens T20 World Cup 2024, icc Womens T20 World Cup 2024, Bangladesh vs Scotland, Bangladesh beat Scotland, Bangladesh in t20 world cup, Womens T20 World Cup 2024, Bangladesh, Scotland, #Bangladesh, #scotland, #WomenT20WorldCup, #T20WorldCup, #t20cricket, #worldcup, #womencricket, #cricket, #Sports

Women’s T20 World Cup: शारजाह में गुरुवार 3 अक्टूबर को महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश ने शोभना मोस्तरी के 38 गेंदों में 36 रन और सलामी बल्लेबाज शाति रानी के 29 रनों की मदद से सात विकेट पर 119 रन बनाए।

Read Also: अरविंद केजरीवाल कर रहे घर खाली करने की तैयारी, फिरोजशाह के घर में होने वाले हैं शिफ्ट

दाएं हाथ की स्पिनर सास्किया हॉर्ले ने स्कॉटलैंड के लिए शानदार गेंदबाज करते हुए दो ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। स्कॉटलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा ब्राइस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का पूरा साथ नहीं मिला। लिहाजा, उनकी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी।

Read Also: बाढ़ से हालात गंभीर, ज्यादातर नदियां खतरे के निशान से ऊपर

सारा ब्रायस के अलावा, स्कॉटलैंड के केवल दो बैटर ही दोहरे अंक का स्कोर बनाने में सफल रहे। जिसमें कप्तान कैथरीन ब्राइस और प्रियानाज चटर्जी 11-11 रन ही बना सकीं। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज रितु मोनी ने चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट लिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *