गाजियाबाद– हाथरस कांड में लगातार चल रहे विवाद के बीच रविवार को सीबीआई की ग़ाज़ियाबाद शाखा ने हाथरस के चंदपा थाने में दर्ज एफआईआर को अपने यहां दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई की एक टीम गाजियाबाद से हाथरस पहुंचेगी। सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
इससे पहले सीबीआई ने शनिवार को हाथरस कांड की जांच के लिए मोर्चा संभाला था। इस मामले में योगी सरकार ने केंद्र से सिफारिश की थी। अधिसूचना में कहा गया है कि जांच एजेंसी की एक उपयुक्त ब्रांच बनाई गई है। आपको बता दें कि अभी तक इस मामले की जांच यूपी पुलिस की एसआईटी कर रही थी, जिसने जांच के लिए अभी 10 दिन का वक्त और मांगा था।
Also Read- हाथरस मामले में वाल्मीकि समाज ने की दिल्ली में पंचायत
अधिकारियों ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच के अलावा यूपी सरकार ने सीबीआई से इस मामले में जातीय दंगे, हिंसा भड़काने और मीडिया व राजनीति के कुछ धडे़ की ओर से दुष्प्रचार की आपराधिक साजिश की जांच की भी मांग की है।
पूरे मामले पर एक नजर !
14 सिंतबर को चार युवकों ने कथित रूप से 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले में प्रदेश सरकार ने 3 अक्तूबर को सीबीआई से जांच कराए जाने का फैसला किया था। चार अक्तूबर को सरकार ने इसके लिए डीओपीटी को निर्धारित प्रारूप में सिफारिश भेजी थी। शनिवार को डीओपीटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
पुलिस पर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने का आरोप !
वहीं 30 सितंबर को पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया था। परिवार की मानें पुलिस ने दबाव बनाकर जल्दबाजी में रातोंरात अंतिम संस्कार कराया और घरवालों को शव तक नहीं दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि परिवार की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल अब देखना होगा कि सीबीआई की टीम हाथरस पहुंचकर किस एंगल से जांच शुरू करेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
