(अजय पाल)World Cup 2023 Final:19 नवंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।ऐसे में पूरा देश इस मैच को लेकर बेहद एक्साइटेड है.बॉलीवुड सितारों में मैच को देखने के लिए गजब का क्रेज दिखाई दे रहा है।वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत करेगी।
टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आयी दीपिका – World Cup मैच का फाइनल देखने के लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों सितारे टीम इंडिया की जर्सी पहने अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर के अलावा कई सारे सितारे मैच देखने के लिए अहमदाबाद के रवाना भी हो चुके हैं।
Read also-विश्व कप 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं
चढ़ा मैच का खुमार-गुजरात में रविवार को हर किसी पर मैच का खुमार देखने को मिला। छुट्टी का दिन होने से अधिकतर फैंस अपने-अपने घरों के टीवी स्क्रीन पर ही चिपके नजर आ रहे है। वहीं मार्केट में भी हर कोई टीवी या फोन पर मैच देखने के लिए बेताब है। वहीं शहर के रेस्टोरेंट से लेकर होटल तक में क्रिकेट मैच देखने के विशेष इंतजाम किए गए है। उम्मीद की जा रही है भारत इस बार विश्व कप मैच जीतेगा।सचिन तेदुलक की बेटी सारा तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच गयी हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
