Mumbai BMW Crash: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच BMC ने बड़ी कार्रवाई की BMC ने उस बार के कुछ हिस्सों को तोड़ा है, जहां पर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी थी।बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उस बार के अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया है, जहां से निकलने के बाद बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन के मुख्य आरोपित मिहिर शाह ने उस हादसे को अंजाम दिया था।
Read Also: Jammu Kashmir: पुंछ के मदरसे में करंट लगने से एक लड़की की मौत, 11 घायल
अवैध निर्माण पर चला BMC का बुलडोजर – बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि के-वेस्ट वार्ड दफ्तर की टीम बुधवार सुबह वाइस-ग्लोबल तापस बार पहुंची और वहां पर अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया।बीएमसी अधिकारियों ने इससे पहले मंगलवार को अवैध निर्माण को देखने के लिए बार का दौरा किया था और बार की पैमाइश की थी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण गिराने से पहले बार को नोटिस भी दिया गया था।
पुलिस ने मिहिर शाह को किया गिरफ्तार – पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि मिहिर शाह ने तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से प्रदीप की बाइक को टक्कर मारी। उसके बाद शाह ने अपनी कार से कावेरी नखवा को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। हादसे को अंजाम देने के बाद मिहिर ने कार आगे रोकी और ड्राइवर के साथ सीट बदलकर दूसरे वाहन से फरार हो गया। 24 वर्षीय मिहिर शाह को मंगलवार गिरफ्तार किया गया था।
Read Also: Madhya Pradesh: राजगढ़ में गिरी निर्माणाधीन इमारत, मजदूर की मौत, कई घायल
स्कूटी से मारी थी टक्कर – आपको बता दें कि रविवार मिहिर शाह जुहू स्थित एक बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके बाहर निकल रहा था, और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए एक स्कूटी को बहुत तेजी से टक्कर मार दी थी। स्कूटी पर मछुआरे दंपत्ति कावेरी नखवा एवं प्रदीप नखवा सवार थे। इस दुर्घटना में कावेरी नखवा की मौके पर ही कार से कुचलकर मौत हो जाती है।और प्रदीप नखवा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद से ही आरोपी मिहिर फरार चल रहा था ।