WPL 2026: RCB ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर शीर्ष 3 में जगह पक्की की

WPL

WPL 2026: गौतमी नाईक ने शानदार अर्धशतक लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(RCB) को गुजरात जायंट्स (GG) पर 61 रन से जीत दिलाई और सोमवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग में शीर्ष तीन में जगह पक्की की।

Read Also: काबुल के रेस्टोरेंट में धमाका! 7 लोगों की मौत, पाक राष्ट्रपति ने कहा बम से हुआ धमाका

अब तक अजेय रही RCB ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और नॉक-आउट में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए तालिका में शीर्ष पर मौजूद RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ग्रेस हैरिस और दूसरे ओवर में जॉर्जिया वोल आउट हो गईं, तब स्कोर बोर्ड पर मात्र नौ रन थे। इसके बाद नाईक ने पारी को संभाला और RCB को 178 रन पर छह विकेट के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए, GG शुरू से ही लय में नहीं दिखी और सातवें ओवर तक 34 रन पर चार विकेट गंवा दिए। बेथ मूनी, सोफी डेवाइन, अनुष्का शर्मा और कनिका आहूजा जल्दी आउट हो गईं। काशवी गौतम और जॉर्जिया वेयरहैम भी अपनी टीम के काम नहीं आईं। WPL

कप्तान एशले गार्डनर (43 गेंदों में 54 रन) और भारती फुलमाली (14) ने अपनी पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं। गार्डनर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन ये काफी नहीं था, क्योंकि जीजी ने 8 विकेट पर 117 रन बनाए।

RCB की गेंदबाज सयाली सतघारे ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 21 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नडाइन डि क्लेर्क को 2 विकेट मिले। इससे पहले कप्तान स्मृति मंधाना (23 गेंदों में 26 रन) और नाईक ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और RCB की पारी को संभाला। WPL

Read Also: नितिन नबीन चुने गए BJP के निर्विरोध अध्यक्ष! 45 वर्ष की उम्र में पार्टी के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले सबसे युवा प्रमुख

एशले गार्डनर ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। उन्होंने सफल रिव्यू के बाद मंधाना को विकेट के ठीक सामने कैच आउट कर दिया। इसके बाद नाईक (55 गेंदों में 73 रन, 7×4, 1×6) और रिचा घोष (20 गेंदों में 27 रन) ने चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े और आरसीबी को आगे बढ़ाया।

इस साझेदारी में नाईक हावी रहीं, वहीं घोष ने भी अपने लंबे शॉट्स का अच्छा इस्तेमाल किया और तीन छक्के लगाकर 20 गेंदों में 27 रन बनाए। नाईक को 18वें ओवर में गार्डनर ने बोल्ड किया। वहीं राधा यादव (8 गेंदों में 17 रन) ने अंत में एक छोटी सी कैमियो पारी खेलकर RCB को जीत तक पहुंचाया। WPL

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *