चंडीगढ़- भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा खेल विभाग के उपनिदेशक पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रधान सचिव के नाम पत्र लिखते हुए अपना इस्तीफा सौंपा।
बबीता फोगाट ने हरियाणा उपनिदेशक खेल के पद से दिया इस्तीफा। #totaltv @BabitaPhogat pic.twitter.com/sSxbAz52Hk
— Totaltv Haryana (@TotaltvH) October 7, 2020
अपने पत्र में फोगाट ने लिखा कि,”मैंने हाल ही में उपनिदेश खेल के पद पर कार्यभार गृहण किया था, परंतु कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से मैं आगे सरकारी सेवा करने में असमर्थ हूं। मेरा अनुरोध है कि मेरे इस प्रार्थना पत्र को मेरे अगले एक महीने का नोटिस मानते हुए मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें।”
Also Read- 72 वर्षीय भारतीय धावक का मैराथन में जलवा, ‘ओल्ड बॉय’ ने जीते 36 मेडल
गौरतलब है कि अभी कुछ महीनों पहले ही बबीता फोगाट की इस पद पर नियुक्ति हुई थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि फोगाट आगामी बिहार चुनाव और बरोदा उपचुनाव में प्रचार करती नजर आएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

