नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी बकाये, नक्सल समस्या और राज्य से जुड़े अन्य मुद्दों पर अहम चर्चा हुई है। इस बैठक में नक्सली समस्या, प्रभावित क्षेत्रों के विकास आदि मुद्दों से जुड़े नीतिगत मसलों पर बातचीत हुई। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी शामिल रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के बहुत से मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से बात हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी के बकाए का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र से ये पैसा मिलेगा तो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के काम करेंगे। लोगों के रोजगार के लिए काम करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जीएसटी के तौर पर छत्तीसगढ़ को 11 हज़ार करोड़ का नुक़सान हुआ है। गृह मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। इसके अलावा सीआरपीएफ की तैनाती के भुगतान को लेकर भी चर्चा हुई है। उसमें राज्य के हिस्से से राशि काट लिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित इलाक़ों ज़िलों को विशेष पैकेज तुरंत बहाल किये जाने की मांग की है। केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीतिक सवालों के जवाब दिए इसमें रामनवमी जुलूस हिंसा और दिग्विजय सिंह को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में बीजेपी के खिलाफ बनने वाले किसी राजनीतिक मोर्चे की कल्पना नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भले ही आज कांग्रेस कमजोर दिख रही हो लेकिन बीजेपी से लड़ाई में वही सबसे आगे है।
Also Read MLC चुनाव- 36 सीटों में से बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की
बहरहाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात काफी खास रही। इससे पहले जनवरी 2020 में रायपुर में हुए मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री की विस्तृत चर्चा हुई थी। नवंबर 2020 में मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात की थी।
पिछले साल अप्रैल में बीजापुर में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले में जवानों की शहादत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। गृहमंत्री ने रायपुर में भर्ती घायल जवानों से मुलाकात की थी।साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य सरकार, केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की गयी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

