नई दिल्ली(अजीत सिंह): दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं, लेकिन एक बार फिर से दिल्ली एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी इजाफा देखने को मिल रहा है दिल्ली के कई इलाके प्रदूषण के मामले में रेड जोन में जा चुके हैं ।
दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है ठंड बढ़ने की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन वहीं दिल्ली की हवाएं अभी भी प्रदूषित बनी हुई है दिल्ली के कई इलाके के रेड जोन में दर्ज किए जा रहे हैं ।
read also फिर बेकाबू हुआ कोरोना, दिल्ली रेड अलर्ट की तरफ बढ़ी !
CPCB की ओर से जो आकड़े जारी किए गए, उनमें कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब दर्ज किया गया, जिसमें दिल्ली का 390 , ITO का 360 , आर के पुरम396 और दिल्ली के पंजाबी बाग का 425 दर्ज किया गया जो बेहद ही हानिकारक माना जाता है ।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आसमान में आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे, जिससे न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री तक रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है, मौसम विभाग ने 5 और 6 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, अब देखना होगा जैसे दिल्ली में बारिश होती है तो क्या दिल्ली को प्रदूषित हवा से निजात मिल पाता है या फिर दिल्ली पर ठंड और प्रदूषण की मार अभी पड़ती रहेगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
