India Air Strike Pakistan: जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास उरी के निवासियों ने बताया कि बीती रात पाकिस्तान की गोलाबारी इतनी भारी थी कि उनके घर पूरी तरह तबाह हो गए। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दर्जनों गांवों पर तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी की। उरी के एक निवासी फिलहाल बारामूला के अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया, “रात में गोलाबारी शुरू हुई। पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई। हमारा घर क्षतिग्रस्त हो गया और हम भागने लगे। सुबह पुलिस आई और हमें अस्पताल पहुंचाया।पाकिस्तानी गोलाबारी में एक महिला और दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। उरी में 10 लोग घायल हुए।
Read also- मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले में FIR दर्ज, BMC को 65 करोड़ रुपये का नुकसान
Read also- सेना के पराक्रम की मुरीद हुई CM ममता बनर्जी, बोलीं- ‘जय हिंद, जय भारत’
पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमले का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना।सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी जिनमें सभी पुरुष थे और अनेक मृतकों की पीड़ित पत्नियों को ध्यान में रखते हुए जवाबी अभियान के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम सबसे मुफ़ीद समझा गया।
गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए।
