राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के घर ED की रेड, सीएम गहलोत के बेटे को भी समन जारी

(अजय पाल)ED Raid in Rajasthan :मध्य प्रदेश,राजस्थान ,छत्तीसगढ़,मिजोरम व तेलंगाना में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है.चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है वहीं नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है बता दे कि तीन राज्यों में सीधी लड़ाई कांग्रेस व बीजेपी के बीच में है।राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में  ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई है। हाल में ईडी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी की वहीं सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन भेजा है.पेपर लीक मामले को लेकर आज सुबह ही ईडी डोटासरा के ठिकानों पर पहुंची।डोटासरा के जयपुर और सीकर आवास पर गहनता से जांच पड़ताल की । इसी के साथ वैभव गहलोत को भी समन जारी किया गया है।

Read also-अयोध्या में इस बार बेहद भव्य़ होगा दीपोत्सव, एक साथ जगमगाएंगे 21 लाख से ज्यादा दीप

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा – राजस्थान मे ईडी के कार्यवाही ऐसे समय में हो रही है जब विधानसभा चुनाव होने में कुछ समय बचा हुआ है। सीएम गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा इससे आप समझ सकते हैं राजस्थान के अंदर ईडी की रेड इसलिए हो रही है क्योकि भाजपा नहीं चाहती राजस्थान में महिलाओं किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही वारंटियों का लाभ मिल सके।

25 नवंबर को मतदान –बता दे कि राजस्थान की 200  विधानसभा सीटों पर 25  नवंबर को वोटिंग होगी वही चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी ने जून में भी राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की थी।बता दे कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है।राजस्थान में इस बार कांग्रेस फिर से  सत्ता में वापसी आने की कोशिश करेगी। वहीं भाजपा भी राजस्थान में सत्ता पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *