Ganesh Chaturthi: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का उत्सव बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है जिसमें लोग सामुदायिक स्तर पर पंडालों को सजाकर समाज के अलग-अलग प्रासंगिक विषयों पर रोशनी डाल रहे हैं। इंदौर में हेलमेट पहने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाले गणपति की तस्वीर सामने आई तो वहीं जबलपुर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले डीजीपी बने गणपति की तस्वीर सामने आई है। विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मनमोहक प्रतिमाएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। Ganesh Chaturthi
Read Also:Weather News: लगातार भारी बारिश के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में अर्लट जारी किया
इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में सड़क सुरक्षा और हेलमेट को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भगवान गणेश को हेलमेट पहनाकर दो पहिया वाहन पर बिठाया गया है। पूजा पंडाल के आयोजक रमेश सिंह तोमर के लिए ये बेहद निजी मामला है। उन्होंने अपने बेहद करीबी दोस्त को एक सड़क हादसे में खो दिया था और दुर्घटना के वक्त उनके मित्र ने हेलमेट नहीं पहना था। तोमर ने भगवान गणेश को हेलमेट पहने हुए दिखाने का फैसला किया ताकि लोगों को ये बताया जा सके कि हादसे के दौरान हेलमेट किस तरह से लोगों की जान बचा सकता है। इसी मकसद के साथ भगवान गणेश को हेलमेट पहनाकर यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश का इंदौर ट्रैफिक पुलिस भी समर्थन कर रही है। पुलिस का कहना है कि इससे लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने में काफी मदद मिलेगी। Ganesh Chaturthi
ऐसी शानदार पहल के बीच जबलपुर में ओमती पुलिस स्टेशन के पास एक ऐसा पंडाल बनाया गया है, जो आदर्श पुलिस स्टेशन की झांकी पेश कर रहा है। यहां भगवान गणेश को पुलिस महानिदेशक के रूप में दर्शाया गया है। पंडाल में ये भी दिखाया गया है कि पुलिस कैसे काम करती है और लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए उनसे कैसे संपर्क कर सकते हैं। इसका मकसद जनता को आधुनिक पुलिसिंग के बारे में जानकारी देना है। श्रद्धालुओं ने पंडाल के आयोजकों इस पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि ये बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में नजदीक से जानने का मौका देगी। Ganesh Chaturthi
दोनों शहरों में आयोजकों ने गणेशजी के इस अनूठे चित्रण से सामाजिक मुद्दों को उठाया है। गणेश चतुर्थी की लोकप्रियता के जरिए लोगों की भलाई का संदेश फैलाया जा रहा है। ऐसी पहल से लोगों में सुरक्षा और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जवाबदेह बनाया जा सकता है। Ganesh Chaturthi
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter