जींद के प्रसिद्ध वकील विनोद बंसल को जेल में बंद एक गैंगस्टर ने कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जेल से मिली इस धमकी के बाद जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कानून के डंडे से बदमाश कितने बेखौफ हैं ?
Read Also: फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज मना रहीं अपना 33वां जन्मदिन, जानें उनके करियर का सफर
आपको बता दें, जेल से आई धमकी भरी कॉल के बाद से जींद के प्रसिद्ध वकील विनोद बंसल और उनका परिवार दहशत के साए में जी रहा है। जेल से कॉल कर गैंगस्टर ने 10 दिन का अल्टीमेटम और गाली देते हुए कहा है कि 10 दिन में निपटा दूंगा। वकील ने बताया है कि आरोपी बदमाश मेरे दो भाइयों की पहले ही हत्या कर चुके हैं।
वकील विनोद बंसल ने कहा है कि, “साल 2021 में हुई मेरे भाई श्यामसुंदर के हत्याकांड मामले में कुल 10 आरोपी जेल में है। इस गैंग के मुख्य सरगना धर्मेंद्र पहलवान और बलजीत पोखरी खेड़ी है जो प्रदेश की अलग अलग जेलों में बंद है। इस मामले में केस के मुख्य गवाह विनोद बंसल का कहना है कि इन बदमाशों के खिलाफ अलग अलग जगह 50 से ज्यादा मामले दर्ज है। उसके बावजूद भी ये लोग खुलेआम जेल में बैठकर धमकियां दे रहे है। इनका धमकी देने का मकसद है कि हम इस मामले में गवाही न दे। लेकिन मैं आखिर तक इस मामले में लड़ाई लड़ूंगा और बदमाशों को सख्त से सख्त सजा दिलवाकर रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि सरकार को जेल से आने वाली ऐसी कॉल पर संज्ञान लेना चाहिए।”
डिप्टी एसपी उचाना संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30 जुलाई 2025 को अधिवक्ता विनोद बंसल, निवासी चौड़ी गली, रोहतक रोड, जींद, व उनके परिवार को 10 दिन के भीतर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकियाँ जेल से गैंगस्टर प्रदीप उर्फ गट्टा और उसके सहयोगियों की ओर से दी गई हैं। इस संबंध में थाना सिविल लाइन, जींद में मुकदमा संख्या 180, दिनांक 30.07.2025, धारा 232, 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डिप्टी एसपी संजय सिंह ने बताया कि विनोद बंसल अपने दो भाइयों पुरुषोत्तम बंसल एवं श्याम सुंदर बंसल की हत्या से संबंधित मामलों में मुख्य गवाह हैं। इन हत्याओं को बलजीत पोकरीखेड़ी एवं धर्मेंद्र पहलवान गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था। दोनों मामलों में गैंग से जुड़े कई आरोपियों को सजा हो चुकी है, जिनमें प्रदीप उर्फ गट्टा भी शामिल है, जो वर्तमान में जिला जेल जींद में बंद है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं तथा कॉल स्रोत और संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस मामले में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter