ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पाकिस्तान को धोया, लगातार दूसरे मैच में हारी बाबर की टीम

(अजय पाल)- वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैचों में हारने के बाद लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलुरु में पाकिस्तान को 62 रन से हराते हुए वापसी का सफर बरकरार रखा  बता दे कि डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के विस्फोटक शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 367 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था।पाकिस्तान ने इसका जवाब तो जोरदार अंदाज में दिया लेकिन एडम जैम्पा और मार्कस स्टोइनिस ने दमदार गेंदबाजी से अपनी टीम की वापसी कराई और पाकिस्तान को फिर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से रोक दिया. पाकिस्तान की चार मैचों में यह लगातार दूसरी हार है।

Read also-केसीआर परिवार पर राहुल गांधी का हमला- तेलंगाना में जनता का नहीं, एक परिवार का राज

अच्छी शुरुआत के बाद भी डगमगाई पाकिस्तान की टीम – पाकिस्तान की टीम मैच में 305 रन ही बना सकी। इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बना लिये थे । 259 रनों की जबरदस्त ओपनिंग पार्टनरशिप मार्श और वॉर्नर के बीच हुई थी। इसके बाद अगले 9 विकेट 108 रन में ही गिर गए। जवाब में 368 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी अच्छी रही थी। अब्दुल्लाह शफीक 64 और इमाम उल हक 70 ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े थे। इसके बाद मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया।

एडम जैम्पा ने पूरे किए 150 विकेट – आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया टीम के आगे बाबर आजम की टीम बेबस नजर आई और बाबर आजम फिर फेल हुए और महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। पूरी पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जैम्पा का फिर से कमाल देखने को मिला। उन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने सेट नजर आ रहे मोहम्मद रिजवान को भी आउट किया और यह उनके वनडे करियर का 150 वां विकेट भी था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *