राज्यसभा में शुक्रवार को 27 नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। राज्यसभा में सभापति वेंकैंया नायडू की मौजूदगी में 27 सांसदों ने पद की शपथ ग्रहण की।
इन सांसदों में बीजेपी की निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राधा मोहनदास अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबू राम निषाद, कांग्रेस के जयराम रमेश, विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी सहित कई नेता शामिल हैं।
Read Also Top Web Series: मिर्जापुर से लेकर पंचायत तक, टॉप 5 की लिस्ट में शामिल ये वेब सीरीज, क्या आपने देखी
सांसदों के शपथग्रहण के बाद सभापति वेंकैंया नायडू ने कहा कि वो सभी नए सांसदों का स्वागत करते हैं और ये सभी सांसदों के लिए बड़ा मौका है जिसे जनता और राजनीतिक दलों ने दिया है। हम सभी जानते हैं कि राज्यसभा देश का उच्च सदन है। उन्होंने सैशन में सभी सांसदों से सदन में मौजूद रहने का आगृह किया और कहा कि वो ऐसा करने के साथ ही सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से हिस्सा लें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
