INDIA मीटिंग में 28 दल होंगे शामिल,MVA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

(अजय पाल)INDIA Mumbai Meeting: मुंबई में होने वाली इंडिया  गठबंधन की दो दिवसीय बैठक को लेकर एमवीए के नेताओं ने बुधवार 30 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत  ने कहा कि बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.इंडिया गठबंधन की यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी। संजय राउत ने बताया कि  इस मीटिंग में छह राज्य के मुख्यमंत्री और सभी नेता जो बेंगलुरु और पटना में आए थे,वो सभी आएंगे. बैठक में 28 दलों के नेता  शामिल होंगे.कुछ नेता आज आ गए हैं कुछ नेता कल आ जाएंगे।

Read also-रक्षाबंधन पर ‘गदर 2 के मेकर्स ने दिया Buy 2 Get 2 Free का बंपर ऑफर, अभी यूज करें ये Promo Code

मुंबई का माहौल इंडिया मय हुआ- उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने सिलेंडर की कीमत कम की है.इंडिया गठबंधन की दो बैठक का कमाल है कि कीमत कम होने लगी.उन्होंने आगे कहा कि मुंबई का पूरा माहौल इंडिया मय हो गया है।

जैसे-जैसे इंडिया आगे बढ़ेगा चीन पीछे हटेगा – महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के संस्कृति के अनुसार मेहमानों का स्वागत किया जाएगा. हम बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं. इंडिया अलायन्स में लोग जुड़ रहे हैं. चीन ने एक मैप में अरुणाचल को अपना दिखाया है. जैसे-जैसे इंडिया आगे बढ़ेगा, चीन पीछे हटेगा।पीसी के दौरान अशोक चव्हाण ने बताया कि आज इंडिया गठबंधन में 28 दल शामिल हो गए हैं, पहले इंडिया गठबंधन में 26 दल थे. आज रक्षा बंधन का दिन है.देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इंडिया की है।

31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी मीटिंग-मुंबई के चौराहे पर लगे तमाम विपक्षी नेताओं के बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक की ग्रैंड तैयारियों को बयां कर रहे है।एयरपोर्ट के पास स्थित पांच सितारा ग्रैंड हयात होटल में भव्य आयोजन की तैयारी  की गयी है । तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख नेताओं का दौरा जारी है। इसी होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर के दिन दो दिवसीय बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *