UP: CM ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा जो राम का विरोधी है वो राष्ट्र का भी विरोधी है

CM Adityanath on Congress:

UP CM targeted the opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार 5 मई को पहुंचे थे। जिसके बाद आज 6 मई को CM योगी ने कहा कि कांग्रेस औऱ विपक्षी गुट इंडिया के डीएनए में सनातन का विरोध है इसलिए जो राम का विरोधी है वो राष्ट्र का भी विरोधी है। जो राम भक्त है वो राष्ट्र भक्त भी है, जो जितना बड़ा राष्ट्र भक्त है वो उतना बड़ा राम भक्त है।

Read Also: Masala Factory Raid: नकली मसालें बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 15 हजार किलो मसाला बरामद

सनातन राष्ट्र का अपमान

CM योगी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा कि ये संबंध राष्ट्र भक्त और राम भक्त का है, जो जितना प्रखर राष्ट्र भक्त होगा उतना ही प्रखर राम भक्त होगा और जो जितना राम विरोधी होगा वो उतना ही राष्ट्र विरोधी होगा। कांग्रेस का ये आचरण जो उसके द्वारा लगातार राम भक्तों का अपमान किया जा रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के बारे है उन सभी टिप्पणियों को ध्यान में रखकर देखें तो उसका ये आचरण दिखाता है कि यह वास्तव में ना केवल राम भक्तों का अपमान कर रहे हैं बल्कि हमारे सनातन राष्ट्र का भी अपमान कर रहे हैं।

Read Also: राजस्थान के स्कूल में मोबाइल फोन नहीं यूज कर सकेंगे स्टूडेंट्स और टीचर – ये है वजह

इंडी गठबंधन का आचरण 

कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, उन्होंने कोई ऐसा अवसर नहीं छोड़ा जब उन्होंने देश के अंदर या बाहर भारत को अपमानित ना कराया हो। भारत की सनातन परंपरा और भारत की आत्मा, भारत के सनातन धर्म को गाली ना दी हो। इंडि गठबंधन का ही कैरेक्टर है कि वह भारत की आत्मा सनातन धर्म को गाली देते हैं। वह हर प्रकार के कार्य करने का प्रयास करते हैं जो भारत का बहुसंख्यक समाज अपमानित महसूस करे और ये कांग्रेस का ही नहीं बल्कि इंडि गठबंधन से जुड़े सभी घटकों का, चाहे वो कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो, डीएमके हो, इन सबका जो यहीं आचरण है ये आचरण ना केवल निंदनीय है बल्कि देश का हर व्यक्ति, हर रामभक्त और हर राष्ट्रभक्त कांग्रेस के इस आचरण के कारण ही कांग्रेस को रसातल की तरफ धकेल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *