गर्मी का कहर बरकरार, न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस

Delhi: Heat wave continues, minimum temperature 32.4 degrees Celsius, Delhi weather, Delhi weather forecast, Delhi weather update, Delhi temperature, Delhi weather news, Hindi News, delhi weather update, IMD alert, delhi, #delhincr, #weather, #WeatherUpdate, #heatwave, #heatstroke, #heat, #IMD-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: दिल्ली (Delhi) में शनिवार को न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने और तेज हवा के साथ लू चलने का अनुमान लगाया।

Read Also: जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी और जापान के PM की हुई खास बातचीत, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

बता दें, शनिवार यानी की आज 15 जून की सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 38 फीसदी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 185, यानी मध्यम श्रेणी में था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।


मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों के लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी गर्मी का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में 45 डिग्री से अधिक का तापमान रहने का अनुमान लगाया है। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी गर्मी कम नहीं है। यूपी में भी पांच दिन का हीटवेव रहेगा। इसके अलावा, कई राज्य मौसम बदलाव से जूझ रहे हैं।

Read Also: युवाओं में क्यों होता है कैंसर का ज्यादा खतरा? जानें कारण और उपाय…

मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि भारत के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। 18 जून तक कई उत्तरी और मध्य भारतीय राज्यों में लू चलेगा। इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं। इन क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *