Priyanka Chopra The Bluff: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपकमिंग फिल्म (द ब्लफ) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वह अक्सर ही अपनी बेटी मालती मैरी की वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं ।जिन्हे फैंस खूब पसंद करते है।एक्ट्रेस इन दिनों लगातार अपकमिंग फिल्म द ब्लफ (The Bluff) की शूटिंग में व्यस्त हैं।फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका एक हादसे का शिकार हो गई हैं ।

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस को अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लग गई।41 वर्षीय एक्ट्रेस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में फिल्म की शूटिंग शुरू की। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके गले पर गहरी खरोंच दिखाई दे रही थी।
Read Also: किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल, कांग्रेस पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप…
प्रियंका ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘ओह, मेरे काम में पेशेवर खतरे।’’रूसो ब्रदर्स के बैनर एजीबीओ स्टूडियोज और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के निर्मित ‘द ब्लफ’ में प्रियंका एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की भूमिका में नजर आएंगी।
Read Also: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, श्रीनगर के लालचौक पर कराई जा रही है प्रैक्टिस
आपको बता दें कि उन्नीसवीं शताब्दी के कैरिबियन की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘द ब्लफ मूवी’ एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की कहानी है, जिसमें उसके अतीत के रहस्यमय पाप उसे जकड़ते हैं, और इन सबसे बचकर उसे अपने परिवार की रक्षा करनी होती है।फिल्म का निर्देशन फ्रैंक ई फ्लॅावर्स करेंगे।उन्होंने जो बॉलरीनी के साथ मिलकर इसे लिखा है।प्रियंका एजीबीओ के एंथनी और जो रूसो के साथ इस फिल्म की निर्माता भी हैं।‘द ब्लफ’ प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी।
