पटना: बिहार में कोरोना के मद्देनजर जारी लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। अब बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था,
लॉडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है, बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें, रविवार को बिहार में कोरोना के महज 4 हजार नए मामले सामने आए थे, जबकि 8 हजार से अधिक लोग ठीक हुए थे।
हालांकि, मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है। कोरोना संक्रमण की दर रविवार को तीन फीसदी पर पहुंच गई। सीएम नीतीश कुमार ने आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
