इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत के खिलाफ ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से वह सुर्खियों में है। शेख रशीद ने भारत को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की धमकी दी है। शेख ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, जिसकी पहुंच असम तक है।
साथ ही शेख ने कहा कि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो ये खूनी और आखिरी जंग होगी।
Also Read Andhra Pradesh- चित्तूर के डेरी प्लांट में गैस लीक होने से 14 मजदूर बेहोश
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने यदि पाक पर हमला किया तो कन्वेन्शन वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी। इमरान खान के मंत्री ने कहा कि हमारा हथियार मुसलमानों की जिंदगियों को बचाते हुए असम तक टारगेट कर सकता है।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब शेख रशीद ने भारत को धमकी दी है। इससे पहले भी वह कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं। शेख रशीद ने इससे पहले भी भारत का नाम लिए बिना परमाणु हमले की धमकी दी थी।
Also Read कमला हैरिस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए अपना नॉमिनेशन स्वीकार किया
शेख का कहना है कि अब जंग परंपरागत तरीके से नहीं होगी, बल्कि परमाणु युद्ध होगा। मिली जानकारी के अनुसार, शेख रशीद ने कहा था कि पाकिस्तान के पास 125 ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं। जोकि किसी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं।
भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के परमाणु बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं। शेख रशीद के बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। इस तरह के बयान देकर वह खुद ही अपनी खिल्ली उड़वाते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

