अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे राष्ट्र को संबोधित, चुनाव नहीं लड़ने का कर सकते हैं ऐलान

America: US President Joe Biden will address the nation, may announce not to contest elections, Donald Trump,Joe BIden,Kamala Harris,US,US Election, US President Joe Biden, Joe Biden Speech, Democratic Party, Republican Party, US President Joe Biden Speech, #DonaldTrump, #Donald, #JoeBiden, #usa, #america, #election, #Election2024-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

America: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के अपने फैसले पर अमेरिका के लोगों को समझाने के लिए गुरुवार (भारत के समय के मुताबिक शुक्रवार) को राष्ट्र को संबोधित करेंगे और नवंबर में जनरल इलेक्शन के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपनी डिप्टी कमला हैरिस का समर्थन करेंगे।

Read Also: वाटर स्क्रीनिंग पर दिखेगी ‘सरयू आरती’, साउंड सिस्टम की मदद से भक्त होंगे पवित्र आरती में शामिल

बता दें, 81 साल के बाइडेन अपने डेलावेयर आवास पर करीब एक हफ्ता बिताने के बाद मंगलवार दोपहर व्हाइट हाउस लौट आए, जहां उन्होंने लास वेगास में कोविड ​​​​-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। बाइडेन ने मंगलवार को कहा, कल शाम 8 बजे ईटी, मैं ओवल ऑफिस से राष्ट्र को संबोधित करूंगा कि आगे क्या होगा और मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम कैसे पूरा करूंगा।

Read Also: लद्दाख में द्रास सेक्टर के लोग बने थे कारगिल युद्ध के गवाह, आज भी याद है वो मंजर

बाइडेन ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, आज दोपहर, मैं ओवल कार्यालय वापस पहुंचा और अपनी डेली इंटेलिजेंस ब्रीफिंग के लिए अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठा। आपके कमांडर-इन-चीफ के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस पहुंचने पर एंट्री करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, व्हाइट हाउस में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस महीने यह दूसरी बार होगा जब बाइडेन राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 14 जुलाई को राष्ट्र को संबोधित किया था। ये संबोधन पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर हुए जालेवा हमले के बाद दिया गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *