Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 25 जुलाई से हो गया है, हालांकि इसका उद्घाटन आज 26 जुलाई को होगा है। जहां भारत के निशानेबाज इस बार पदक जीतकर 12 साल का सूखा खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस बार 21 सदस्यीय भारतीय दल पेरिस गए हैं। जिनसे भारत को पदक की उम्मीदें हैं।
Read also-Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर द्रास पहुंचे PM मोदी ने दी शिंकुन ला सुरंग परियोजना की सौगात
भारत ने मुक्केबाजी में जीते तीन मेडल- वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेडलिस्ट निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन और निशांत देव पेरिस ओलंपिक गेम्स में शनिवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग इवेंट में मुश्किल ड्रॉ से पार पाकर भारत को मेडल दिलाने की कोशिश करेंगे।भारत ने मुक्केबाजी में अब तक तीन ओलंपिक मेडल जीते हैं। इनमें विजेंदर सिंह अकेले पुरुष मुक्केबाज हैं। उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके चार साल बाद लंदन में एमसी मैरीकॉम और 2021 में टोक्यो ओलंपिक में लवलीना ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
Read also-Paris Olympics: आज होगा खेलों के महाकुंभ का आगाज, पेरिस ओलंपिक में बजेगा पहलवानों का डंका
ओलंपिक में छह मुक्केबाज ले रहे भाग- पेरिस ओलंपिक में भारत के छह मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें मुश्किल ड्रॉ मिला है। इनमें जरीन को मेडल का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।जरीन रविवार को जर्मनी की मैक्सी क्लॉटजर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इसकेे बाद उनका सामना एशियाई खेलों की टॉप सीड और मौजूदा फ्लाईवेट वर्ल्ड चैंपियन वू से हो सकता है।पेरिस ओलंपिक गेम्स के बॉक्सिंग मुकाबले दो वेन्यू पर होंगे। शुरुआती राउंड के मैच नॉर्थ पेरिस एरेना में होंगे जबकि मशहूर स्टेड रोलां-गैरों सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा