Bhiwani: भिवानी की जुई नहर में मिताथल व चांग रोड के बीच पुल के नीचे एक नग्न लाश तैरती हुई मिली तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल अभी महिला के शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है कि वो कौन है और कहां की रहने वाली है।
Read Also: IAS कोचिंग सेंटर हादसे पर गरमाई सियासत, AAP ने की दिल्ली LG को बर्खास्त करने की मांग !
आपको बता दें, भिवानी की जुई नहर में पुल के नीचे एक महिला की नग्न लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिताथल व चांग रोड के बीच बने जुई नहर के पुल के नीचे शव मिलने की सूचना वहां मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पहचान हेतु रखवाया गया। फिलहाल उस शव की पहचान नहीं हो पाई है कि वो महिला कौन थी और कहां की निवासी थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read Also: Jharkhand Train Accident: झारखंड रेल हादसे में 2 की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर, जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
नहर से मिले शव के बारे में पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के दाहिने हाथ पर ओम व भगवान शिव के डमरू का टैटू छपा है और कलाई में काला नजरिया भी बंधा हुआ है। महिला की उम्र लगभग 35 से 40 साल है। उन्होंने बताया कि 5-7 दिन पुरानी डेडबॉडी होने के कारण शव फूला हुआ है व इसलिए शिनाख्त नहीं हो पाई है। अगर कोई पहचानता हो तो गुजरानी चौकी व नागरिक अस्पताल में सम्पर्क कर सकता है। फिलहाल इस घटना के पीछे की क्या वजह है यह जांच और पहचान के बाद ही कहना मुनासिब होगा।