Cloud Burst: बादलों के फटने का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तराखंड, हिमाचल के बाद अब रविवार को लद्दाख में भी बादल फटने(Cloud Burst) की खबर सामने आई है। बादल फटने के कारण श्रीनगर-कारगिल रोड ब्लॉक हो गई है जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। मौसम खराब और रास्ते अवरुद्ध होने की वजह से लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
Read Also: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बोधगया में डूबे कई गांव
लद्दाख में फटा बादल
आपको बता दें, लद्दाख में रविवार को कवचेरवान कंगन एरिया में बादल फटने(Cloud Burst) से श्रीनगर-कारगिल रोड ब्लॉक हो गया है। शनिवार रात को भूस्खलन के बाद अब बादल फटने की खबर सामने आई है। इलाके में रास्ता बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यातायात प्रभावित होने से उनके सफर पर ब्रेक लग गया है।
Read Also: Bihar Makhana Festival: पटना में मखाना महोत्सव की शुरुआत, क्या है इसका उद्देश्य
लद्दाख इलाके में Cloud Burst की घटना के बाद अधिकारियों ने सड़क साफ होने तक यात्रियों को श्रीनगर-कारगिल रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है। फिलहाल सड़क को साफ करने के लिए मलबा हटाने का काम जारी है।