RG Kar Medical College: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता शांतनु सेन को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के खिलाफ बोलने पर पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाया गया है। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि यह मेडिकल कॉलेज असामाजिक कार्यों का केंद्र बन गया है। इस मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर को बलात्कार करके मार डाला गया है। साथ ही मृत डॉक्टरों के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद शांतनु सेन खड़े थे। तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष को शांतनु सेन द्वारा मेडिकल कॉलेज पर की गई टिप्पणी से गुस्सा आया है। उन्हें इसलिए प्रवक्ता पद से हटा दिया गया। शांतनु सेन और उनकी पत्नी काकाली इस मेडिकल कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी हैं।
Read Also: ISRO SSSV D3: ISRO ने एक बार फिर रचा इतिहास, SSLV-D3 किया गया लॉन्च
इसके अलावा, शांतनु सेन की बेटी भी इसी कॉलेज में पढ़ती है। शांतनु सेन ने कहा कि उनकी बेटी भी भेदभाव सहती थी। उनकी बेटी अगले 6 महीने में मेडिकल स्नातक बन जाएगी। शांतनु सेन की पत्नी काकाली ने कहा है कि मुझे यह अच्छा नहीं लगता कि मेरी बेटी यहां रात की शिफ्ट में काम करेगी उन्होंने कहा है कि साथ देने पर आप जो चाहें कर सकते हैं। मैं किसी विशिष्ट प्रोफेसर का नाम नहीं बताना चाहती, लेकिन आप परीक्षा में नकल कर सकते हैं अगर आप उनकी नज़र में अच्छे हैं। आप चाहे कितने अच्छे हों, आपकी डिग्री रद्द कर दी जाएगी अगर आप निशाने पर हैं।
Read Also: Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान
इसके साथ ही TMC अध्यक्ष डॉक्टर शांतनु सेन ने कहा है कि सरस्वती पूजा से 1 दिन पहले मेरी बेटी उससे संबंधित समारोह के लिए कॉलेज जा रही थी। मेरी बेटी को कॉलेज में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि वह इस रैकेट में शामिल नहीं होगी। उसके साथ कोई नहीं पढ़ता या बात करता है। शांतनु सेन ने खुलेआम आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व निदेशक संदीप घोष की आलोचना की थी। घोष सत्तारूढ़ TMC सरकार का निकट मित्र है। पिछले 3 सालों से प्रिंसिपल की वजह से आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की हालत खराब है TMC नेता अब पार्टी प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है। हालांकि, TMC बंगाल के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने उन्हें हटाए जाने के आरोपों को खारिज कर दिया है। आरजी कर अस्पताल की घटना से पहले सेन को TMC प्रवक्ता के पद से हटाने का निर्णय लिया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
