Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के चंपारण शहर में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम में पूजा-अर्चना की। अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग भी है और रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी थे। Chhattisgarh
Read Also: मतदान के समय छुट्टी पर जा सकते हैं हरियाणा के लोग! BJP ने की तारीख बदलने की मांग
बता दें, चंपारण, जिसे वल्लभ संप्रदाय के संस्थापक महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्मस्थान माना जाता है, यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह ने वहां प्राकट्य बैठकजी मंदिर और चंपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Read Also: चांद से हीलियम लाने की तैयारी में चीन… तैयार कर रहा है ये खास लॉन्चर
तीन दिन के दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह होटल में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों, जिनमें लगभग सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर नक्सली उपस्थिति हैं, के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर में नवा रायपुर। वह राज्य के वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और विकास पर बैठक भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वे शाम छह बजे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
