Kedarnath Controversy: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की रैपलिका बनाने की योजना रद्द कर दी गई है। दिल्ली के केदारनाथ धाम ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन मित्तल ने बताया कि उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की रैपलिका बनाने पर हुए विवाद के बाद इसे रद्द कर दिया गया है…………………………….Kedarnath Controversy
सुमन मित्तल ने कहा कि ट्रस्ट ने उत्तराखंड के लोगों और साधु संतों के विरोध करने के बाद रैपलिका न बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. सुमन ने कहा कि हम अब इस नाम से कोई मंदिर नहीं बना रहे हैं और ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन दान लेना भी बंद कर दिया है। दिल्ली के बुराड़ी में मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे।
Read also- Ayodhya News: अयोध्या में 4 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
Read also-अगर आप भी 20 की उम्र में 40 के दिखने लगे हो तो खाए ये फल,जानें सेवन करने का सही तरीका
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हिमालयी धाम के पुजारियों ने दिल्ली के बुराड़ी में मंदिर बनाए जाने का ये कहते हुए विरोध किया था कि केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इसके जैसा मंदिर या रैपलिका कहीं और बनाने से सदियों पुराने मंदिर का अपमान होगा।मंदिर निर्माण के विरोध में कांग्रेस ने हरिद्वार में हर की पौड़ी से पदयात्रा भी निकाली थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter