Haryana Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में रविवार को पुलिस ने आठवें आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की आरोपित की पहचान मोहित के रूप में हुई है जो कि बिरही गांव का रहने वाला है।पुलिस ने बताया कि 27 अगस्त को चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में गौ रक्षा दल के सदस्यों ने दो प्रवासी मजदूर को बुरी तरह से पीट था, जिसकी वजह से से पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रवासी साबिर मलिक की मौत हो गई।
Read also- जींद में आज होगी BJP की बड़ी चुनावी रैली, CM सैनी समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार
जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read also- कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में सिंगर श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट
भारत भूषण, डीएसपी: डीएसपी भारत भूषण ने कहा सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और चार आरोपितों को हमने पुलिस रिमांड पर लिया हुआ था। डिस्क्लोज स्टेटमेंट में एक और व्यक्ति का नाम आया है मोहित का। उसको भी हम लोगों ने कल शाम को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। टोटल आठ आरोपी को अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter