जम्मू कश्मीर में मतदान जारी, उमर अब्दुल्ला, रविंदर रैना समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Jammu Kashmir Voting Second Phase:

Jammu Kashmir Voting Second Phase: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बुधवार को दूसरे राउंड की वोटिंग होनी है। दूसरे राउंड में 26 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। बुधवार को 25 लाख से ज्यादा वोटर, 239 उम्मीदवारों की किश्मत का फैसला करेंगे।दूसरे राउंड की विधानसभा सीटें छह जिलों में फैली हैं। इनमें से तीन घाटी में और तीन जम्मू डिविजन में हैं।दूसरे राउंड की वोटिंग के लिए 3,502 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 1,056 शहरी पोलिंग सेंटर और 2,446 रूरल पोलिंग सेंटर हैं।”

Read also-बीजेपी उम्मीदवार रविंदर रैना ने किया मतदान, Voting को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह

अधिकारियों के मुताबिक वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी पोलिंग सेंटरों में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी।चुनाव अधिकारियों के मुताबिक दूसरे राउंड के लिए 157 स्पेशल पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। 26 ‘पिंक पोलिंग सेंटर’ हैं। 26 दिव्यांग पोलिंग सेंटर, 26 यूथ पोलिंग सेंटर, 31 बॉर्डर के पोलिंग सेंटर, 26 ग्रीन पोलिंग सेंटर और 22 यूनिक पोलिंग सेंटर हैं। दूसरे राउंड के लिए वोटिंग बुधवार सुबह सात बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी।

Read also-चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, दुबई जा रहे विमान में धुआ निकलने पर यात्रियों में मचा हड़कंप

दूसरे राउंड के मुख्य उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना हैं।अब्दुल्ला गंदेरबल और बड़गाम सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से चुनाव लड़ रहे हैं। रैना राजौरी जिले में अपनी नौशेरा सीट को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे, जिसे उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनावों में जीता था।दूसरे राउंड में जेल में बंद अलगाववादी नेता सरजन अहमद वागे उर्फ ​​बरकती नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता के खिलाफ इंजीनियर राशिद की लोकसभा चुनाव की सफलता को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं।

बरकती बीरवाह और गांदरबल से चुनाव लड़ रहे हैं।राशिद इंजीनियर के नाम से मशहूर शेख अब्दुल राशिद ने इस साल की शुरुआत में तिहाड़ जेल से लोकसभा चुनाव लड़ा था और बारामुल्ला सीट पर उमर अब्दुल्ला को दो लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था।विधानसभा चुनाव के दूसरे राउंड में बाकी प्रमुख उम्मीदवारों में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चन्नपोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), चौधरी जुल्फिकार अली (बुद्धल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सूरनकोट) शामिल हैं।

चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए 3,500 पोलिंग सेंटरों पर 13,000 से ज्यादा पोलिंग कर्मचारियों ने ड्यूटी संभाली है।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सशस्त्र पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के जवान मंगलवार सुबह ही पोलिंग सेंटरों के लिए रवाना हो गए।18 सितंबर को हुई पहले राउंड की वोटिंग में करीब 61.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। तीसरे राउंड के लिए एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

दूसरे राउंड में श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसके बाद बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदरबल जिले में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।श्रीनगर जिले में हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र हैं।बड़गाम जिले में बड़गाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चदूरा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जबकि गांदरबल जिले में दो निर्वाचन क्षेत्र हैं – कंगन (एसटी) और गांदरबल।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *