लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 सितंबर को हरियाणा आ रहे हैं। वह करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट और हिसार के बरवाला में जनसभाएं करेंगे। राहुल के साथ कुमारी शैलजा भी प्रचार में उतरेंगी। इसी सप्ताह राहुल के रोड शो का भी कार्यक्रम है। इसके लिए शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।
राहुल गांधी पहले असंध और उसके बाद बरवाला में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। असंध से सांसद कुमारी शैलजा के समर्थक शमशेर सिंह गोगी मैदान में हैं। वहीं बरवाला से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक रामनिवास घोड़ेला को उम्मीदवार बनाया है।
Read Also: AAP: संसद से महापुरुषों की तस्वीर हटाने पर क्या बोले संजय सिंह ?
राहुल गांधी हरियाणा के अपने पहले चुनावी दौरे में दोनों खेमो को साधने की कोशिश करेंगे, ताकि गुटबाजी का संदेश न जाए। 26 सितंबर को कुमारी शैलजा हरियाणा चुनाव प्रचार में उतर रही हैं तो उसी दिन राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक भी होगी। कहा जा रहा है कि इस बातचीत के बाद ही अंबाला में पार्टी अध्यक्ष खरगे की रैलियों की तिथि भी तय की जाएगी। जानकारी के मुताबिक हरियाणा में राहुल गांधी का विशेष फोकस बांगर बेल्ट को साधने का है। कहा जा रहा है कि राज्य में उनकी रैली जींद और कैथल के अलावा सिरसा, हिसार, फतेहाबाद बांगर बेल्ट में भी होगी। इन चुनावी रैलियों के माध्यम से राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करने वाले हैं।
Read Also: हरियाणा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार की जन्मदात्री है
राहुल गांधी 26 सितंबर को बरवाला विधानसभा से हिसार जिले की 7 सीटों को साधने वाले हैं। यहां कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला के लिए लोगो से वोट की अपील करेंगे। इसके साथ ही हिसार, उकलाना, नारनौंद, हांसी, नलवा और आदमपुर से भी उम्मीदवार भी इस रैली में शामिल होंगे। लोकसभा में हिसार सीट जीती कांग्रेस की नज़र अब इस बेल्ट में विधानसभा चुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने पर टिकी है।ऐसे में राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी भाषण पर तमाम निगाहें रहने वाली है।
