Vijayadashami: विजयादशमी के अवसर पर शनिवार यानी की आज 12 अक्टूबर को महलों के शहर में शानदार जुलूस निकाला जा रहा है। ये जुलूस 10 दिनों तक चलने वाले फेमस ‘मैसूर दशहरा’ उत्सव और समारोहों का भव्य समापन होगा। ‘नाडा हब्बा’ (राज्य उत्सव) के तौर पर मनाया जाने वाला दशहरा इस साल का भव्य आयोजन था।
Read Also: ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले CABI ने 26 संभावित खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान
इसमें कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दिखाया गया। ये जुलूस शाही धूमधाम और गौरव की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री और दूसरे अहम लोग, जिनमें मैसूर के पूर्व राजघराने के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार और शिवकुमार शामिल हैं, शाम करीब को शुभ कुंभ लग्न में हौदा में रखी चामुंडेश्वरी की मूर्ति पर पुष्प वर्षा करके सजे-धजे हाथियों के जुलूस को रवाना करेंगे।
Read Also: हड़ताल का पहला सप्ताह पूरा… 2 और डॉक्टर हुए आमरण अनशन में शामिल
परंपराओं का पालन करते हुए, तोपों से 21 गोलियां चलाई जाएंगी, जब हौदा में देवी को ले जाने वाला हाथी अभिमन्यु, ‘कुमकी’ हाथियों के साथ खास रूप से बनाए गए मंच पर पहुंचेगा, जहां से मुख्यमंत्री पुष्प अर्पित करेंगे। दशहरा जुलूस “विजयदशमी” के दिन आयोजित किया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter